35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट पांच घायल, एक गंभीर

-पुलिस अधिकारी पर उठे सवाल, आक्रोश में टावर चौक जाम -चार नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज देवघरः नगर थानांतर्गत बरमसिया शंकर विहार कॉलोनी में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद के कारण जम कर मारपीट हुई. एक पक्ष के विपिन राउत, अभिषेक कुमार, मीना देवी, नागेंद्र राउत व शंकर राउत घायल हो गये. […]

-पुलिस अधिकारी पर उठे सवाल, आक्रोश में टावर चौक जाम

-चार नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

देवघरः नगर थानांतर्गत बरमसिया शंकर विहार कॉलोनी में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद के कारण जम कर मारपीट हुई. एक पक्ष के विपिन राउत, अभिषेक कुमार, मीना देवी, नागेंद्र राउत व शंकर राउत घायल हो गये. नगर पुलिस की गश्ती दल ने घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विपिन की गंभीर हालत देख कर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया.

अस्पताल से रेफर करने के बाद विपिन को कुंडा स्थित मेधा सेवासदन में भरती कराया गया है. घायलों ने नगर थाने के एएसआइ अयोध्या तिवारी पर पक्षपात करने का सवाल उठाते हुए उनके निलंबन की मांग की. इस दौरान अस्पताल में एएसआइ श्री तिवारी के साथ आक्रोश में लोगों ने गाली-गलौज देते हुए र्दुव्‍यवहार किया और मारपीट पर भी उतारू हो गये. मौके पर वहां उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और श्री तिवारी को सरकारी वाहन से थाना भेज दिया. बाद में घायल पक्ष के आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारी के निलंबन व कार्रवाई की मांग को लेकर करीब आधा घंटा तक टावर चौक जाम कर दिया.

इसकी सूचना पाकर वहां नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह, थाना प्रभारी बिरजु गंझू, एएसआइ अरविंद कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. बाद में इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया. मामले को लेकर घायल शंकर राउत की तरफ से नगर थाना कांड संख्या 75/14 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 338, 304, 506, 307, 427 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में चंदन सिंह सहित उसके पिता अजरुन सिंह, प्रेम प्रकाश, ज्ञान प्रकाश व 10-12 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. घटना के बाद से माहौल तनावग्रस्त है. उक्त स्थल पर एएसआइ दशरथ सिंह समेत सशस्त्र बलों को सुरक्षा में लगाया गया है.

क्या है प्राथमिकी में : प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित पक्षों ने आकर घायल पक्ष का दीवार गिराना शुरू किया. मना करने पर उनलोगों ने लाठी, रड समेत अन्य हथियार से मारपीट की. इस दौरान अजरुन सिंह सभी को जान से मार देने की बात कह रहे थे. वहीं चंदन हथियार चमकाते हुए पहुंचा और जान मारने की बात कहते हुए हवाई फायरिंग कर दी. हल्ला सुन कर आसपास के लोग व रिश्तेदार पहुंचे तो वे लोग भाग गये. मामले की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल लाया. घायलों द्वारा कहा गया है कि मारपीट करने वालों ने चार दिन पूर्व उनका गेट भी उखाड़ कर ले गया था. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जमीन विवाद में घटना हुई है. एसडीओ द्वारा पूर्व में उक्त जमीन विवाद में धारा 145 के तहत कार्रवाई भी की थी. प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटनास्थल से खोखा व कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें