-10 व 11 फरवरी को बैंकों में लटका रहेगा ताला, दो सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर
देवघरः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक इंप्लॉयज यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर बैंक कर्मी दो सूत्री मांगों को लेकर 10 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. इससे पूर्व सभी बैंक कर्मियों ने अपने-अपने शाखा में मिल कर हड़ताल की योजना बनायी है. उक्त जानकारी जिला बैंक कर्मचारी यूनियन के जिला संयोजक जीके जमुआर ने दी.
उन्होंने बताया कि दो सूत्री मांगों के तहत बैंक कर्मचारी – लंबित वेतन का पुनरीक्षण करने व बैंकिंग रिफार्म पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की ताकि जनता का पैसा-जनता के पास रहे. कॉरपोरेट जगत में जनता के पैसों का दुरुपयोग न हो. जिला संयोजक श्री जमुआर ने कहा 10 व 11 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय बैंक हड़ताल को देखते हुए बैंक कर्मियों (अधिकारी व कर्मचारी) ने शुक्रवार को टावर चौक पर प्रदर्शन किया था. उसके बाद बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. इस बाबत सोमवार को सुबह से बैंक शाखाओं के दरवाजे पर ताला लटका रहेगा.