देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़ स्थित चंद्रवंशी लाइन होटल में दस मवेशी व्यापारियों से पौने आठ लाख की लूट मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग गांव से हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को सूचना मिली है कि मवेशी व्यापारियों से डकैती को अंजाम देने में मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही अपराधियों की भूमिका है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के गांवों के अपराधियों को भी तलाश रही है.
मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि अपराधियों का कुछ सुराग लगा है. पुलिस जल्द इस घटना का उदभेदन कर देगी. इधर मवेशी व्यापारियों से हुई डकैती से मोहनपुरहाट आने वाले व्यापारियों में भय व्याप्त है. इसका असर मोहनपुरहाट की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है.