Advertisement
दीपावली में ज्वेलरी की जगमगाहट
देवघर : दीपावली को लेकर देवघर और मधुपुर शहर का बाजार तैयार है़ हर तरफ चहल-पहल दिख रही है़ कहीं चमचमाती लाइट तो, कहीं सजावटी सामान की खरीदारी हो रही है़ धनतेरस के लिए भी बाजार पूरी तरह सज गया है़ बरतन के अलावा साेना, चांदी व हीरे के गहनों के लिए प्री-बुकिंग चल रही […]
देवघर : दीपावली को लेकर देवघर और मधुपुर शहर का बाजार तैयार है़ हर तरफ चहल-पहल दिख रही है़ कहीं चमचमाती लाइट तो, कहीं सजावटी सामान की खरीदारी हो रही है़ धनतेरस के लिए भी बाजार पूरी तरह सज गया है़ बरतन के अलावा साेना, चांदी व हीरे के गहनों के लिए प्री-बुकिंग चल रही है. इस खास अवसर को भुनाने के लिए ज्वेलरी शॉप में लेटेस्ट कलेक्शन मंगाये गये हैं. इस बार ज्वेलरी में डिजाइन के साथ-साथ उनके वजन का भी खास ख्याल रखा गया है़ मकसद साफ है ताकि हर आय वर्ग के लिए ज्वेलरी खरीद सके़ दीपावली में चारों तरफ ज्वेलरी की जगमगाहट फैली हुई है. पेश है सोना, हीरा व चांदी के गहनों पर रिपोर्ट.
ट्रेडिशनल ज्वेलरी का मिक्सड ट्रेंड
सोने के गहनों में कई डिजाइन लाये गये हैं. इसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार खरीद कर सकते हैं. ट्रेडिशनल ज्वेलरी में कई तरह के मिक्सड ट्रेंड हैं. गोल्ड ज्वेलरी में मीनाकारी, मीना और नग जड़ित आभूषण, गोल्ड में डायमंड कम और मल्टीकलर स्टोन के साथ आभूषण मार्केट में उपलब्ध है़ं
चेन के कई डिजाइन
हर कोई गोल्ड चेन पहनने का शौकीन होता है़ इसे ध्यान में रखते हुए लाइट वेट से लेकर डिजाइनर चेन की विस्तृत रेंज उपलब्ध है़ इसकी कीमत 20 हजार रुपये से शुरू है. महिला और पुरुष के लिए चेन की विशाल रेंज ज्वेलरी शॉप में उपलब्ध है़ चेन में ट्रिपल लाइन, डबल लाइन, सिंगल लाइन और मटर दाना जैसे कई डिजाइन है़ं
लुभा रहे नेकलेस सेट
ज्वेलरी शॉप में गोल्ड और डायमंड के कई आकर्षक नेकलेस सेट है़ं हाफ सेट, लांग सेट जैसे कई डिजाइन हैं. इन पर जड़ाउ, कुंदन, मीनाकरी जड़ित है़ एंटीक, पोलकी, जड़ाउ फैशन ज्वेलरी है़ यह 60 हजार से पांच लाख रुपये तक में उपलब्ध है़
गोल्ड के साथ डायमंड ज्वेलरी
हाल के दिनों में गोल्ड के साथ डायमंड ज्वेलरी की डिमांड काफी बढ़ी है़ डायमंड में डेली वियर के लिए अंगूठी और टॉप्स भी है़ं, जिसकी कीमत आठ हजार रुपये से शुरू है. ज्वेलरी शो रूम के संचालकों का कहना है कि ग्राहक डायमंड काफी पसंद करते हैं. इसके लिए डायमंड अंगूठी 10 हजार से शुरू, टॉप्स 15 हजार से शुरू है़ पेंडेट सेट विथ चेन लोगों को काफी पसंद आ रही है, जो 35 हजार से शुरू है़
लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड
सोना में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड काफी है़ ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए ज्वेलरी शॉप में लाइट वेट की कई रेंज मिल रही है. यह डेली वियर व ऑफिस वियर कलेक्शन है़ इनमें इयर रिंग, ब्रेसलेट, नेकलेस, बैंगल सहित अन्य ज्वेलरी है़ ब्रेसलेट 4.5 ग्राम, नेकलेस 15-16 ग्राम, बैंगल 20 ग्राम, इयर रिंग दो से 2.5 ग्राम और चेन छह से सात ग्राम से शुरू है.
इयर रिंग बनी पहली पसंद
इयर रिंग में टॉप्स, बाली, झुमकी, एक लर, सुई धागा, ट्रिपल स्टोरेज डिजाइन की इयर रिंग है़
इसके अलावा डबल, ट्रिपल स्टोरेज जैसे कई डिजाइन फैशन ट्रेंड में है़ं साथ ही बाजार में बाला, कंगन, चूड़ियों की विभिन्न रेंज भी मिल रही है़ इसमें मीनाकारी, स्टोन, कुंदन वर्क का टच है़ यह लाइट वेट में भी उपलब्ध है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement