दुमका, जामताड़ा व साहिबगंज में जिला प्रशासन ने हड़ताली शिक्षिका एवं कर्मचारियों को बुधवार तक काम पर लौटने का आदेश दिया है. निर्धारित अवधि तक काम पर नहीं लौटते हैं तो संविदा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
इससे पहले सूबे की शिक्षा सचिव आराधना पटनायक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया था कि मंगलवार बार के बारह बजे दिन तक हड़ताली शिक्षिका एवं कर्मचारी काम पर नहीं लौटते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाये. लेकिन, अल्टीमेटम के बाद भी हड़ताली शिक्षिका एवं कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है.