देवघर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम का वार्षिक बजट निर्माण में सहयोग के लिए सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों की आठ व नौ फरवरी तक जिला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है.
शुक्रवार को डीइओ शशि कुमार मिश्र द्वारा कार्यालय में आहूत बैठक में विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ व बीपीओ शामिल हुए.
डीइओ ने कहा कि बजट निर्माण प्रपत्र में कई कॉलम होते हैं. कॉलम में सही-सही आंकड़ा का उल्लेख अनिवार्य होता है. आंकड़ों की सत्यता व सहयोग के लिए सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों को दो दिनों तक कार्यालय में बजट निर्माण में सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में मध्य विद्यालय के पांच किलोमीटर की परिधि में जहां कहीं हाइस्कूल अथवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय नहीं है. वैसे स्थलों की सही-सही जानकारी बजट प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.