नौकरी से संबंधित कई फरजी दस्तावेज भी उन्हें दिये गये. उन्हें विश्वास दिलाने के बाद पैसा लिया. लेकिन काफी समय तक जब नौकरी नहीं लगी तो राजेंद्र से पैसा मांगने लगे. पैसा लौटाने में आनाकानी करने पर गांव में तीन-चार बार पंचायत भी हुई. जिसमें पैसे लौटाने की बात कही गयी. नसीम ने बताया कि पैसा लौटाने के विवाद के कारण ही मंगलवार व बुधवार की रात को एक बजे उनके घर में दो बम फेंका. जिसमें वह और उसका 11 वर्षीय नाती तौसिफ घायल हो गया. दोनो घर के बाहर बरामदा में सोया हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम गांव में लगातार कैंप कर रही है. दोनों घायलों का इलाज मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. मो नसीम रेलवे का रिटायर लोको पायलट बताया जाता है. थाना कांड संख्या 283/16 भादवी धारा 448, 307/34 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. मामले में राजेंद्र यादव समेत तीन को नामजद किया गया है. सभी आरोपी फरार हैं.