देवघर: आरएल सर्राफ स्कूल के सभागार में तीन शिक्षक, एक शिक्षिका व एक लिपिक गुरुवार 6 फरवरी को सेवानिवृत हो गये. सेवानिवृत होने वालों में रमेश कुमार साह, मो सज्जद हसन, सुरेश प्रसाद, शिक्षिका यशोदा देवी व लिपिक आशुतोष प्रसाद शामिल हैं.
उन लोगों के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सभी सेवानिवृत शिक्षकों व लिपिक को भावभींनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष काली चरण चौधरी ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीइओ शशि कुमार मिश्र थे. इस अवसर पर प्राचार्य मातृ मंदिर स्कूल शोभना सिंह, अनूप तिवारी, विद्या चरण मिश्र, प्रधानाध्यापक आरएल सरार्फ मोहन प्रसाद साह, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र यादव, मुरली धर झा, विजय शंकर, राजीव सहित छात्र-छात्रएं व शिक्षकगण उपस्थित थे.