धनबाद: पीएमसीएच एक माह से बिना डीन का चल रहा है. इस कारण यहां परीक्षा संबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं. पीएमसीएच प्रबंधन ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय को इस बाबत पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला, लिहाजा पदाधिकारियों के साथ छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बाबत पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर व उप प्राचार्य डॉ एचके सिंह ने बताया कि डीन का काम महत्वपूर्ण होता है. परीक्षा परिषद की बैठक में डीन की सहमति अनिवार्य होती है. इससे पहले पीएमसीएच के प्राचार्य ही इस पद पर रहते थे. सीनियरिटी के आधार भी विवि डीन का चयन करता था. लेकिन विवि की ओर से आदेश नहीं आया है.
एक्सटरनल के भुगतान में होती है परेशानी : उप प्राचार्य ने बताया कि हर विषय के लिए दो एक्सटरनल व दो इंटरनल क्लास चलते हैं. इसके लिए उन्हें टीए आदि देने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीन होने के कारण विवि सीधा इसका भुगतान करता. लेकिन फिलहाल किसी तरह दूसरी जगह से मैनेज किया जा रहा है.