Advertisement
मुहब्बत का दीया दर पर जलाये रखना
पालोजोरी : पालोजोरी के फार्मनावाडीह गांव के पास स्टार क्लब पालोजोरी के बैनर तले बकरीद व विश्वकार्म पूजा के अवसर पर कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने किया. मुज्जफरपुर के कव्वालन रौनक परवीन व […]
पालोजोरी : पालोजोरी के फार्मनावाडीह गांव के पास स्टार क्लब पालोजोरी के बैनर तले बकरीद व विश्वकार्म पूजा के अवसर पर कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने किया. मुज्जफरपुर के कव्वालन रौनक परवीन व गया के कव्वाल शाहरुक साबरी के बीच मजेदार मुकाबला हुआ.
कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की भीड़ रात भर मैदान में डटी रही. कव्वालों ने एक से बढ़कर एक नातिया पाक कलाम, शेरो-शायरी व तुकबंदी पेश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कव्वालों द्वारा देश भक्ति के संदेश देने वाले शायरी भी प्रस्तुत किये गये. और लोगों में भाईचारे जगाने वाले शेर-शायरी भी पेश किये गये. ‘मोहब्बत का दिया हर शाम अपने दर पर जलाए रखना’ जैसे बेहतरीन शायरी को लोगों ने खूब पसंद किया. कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए प्रखंड के बांधडीह, पोखरिया, मटियारा, महुआडाबर, कुमगढ़, सगराजोर, लेटो, चकलेटो, दुधानी, चकतरना, पालोजोरी के अलावे सारठ प्रखंड के गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टॉर क्लब पालोजोरी के अध्यक्ष मु. नसीम, सचिव मु. सलीम, कोषाध्यक्ष मु सफीक के अलावा कुतुबुद्दीन अंसारी, मकबुल अंसारी, नौसाद अंसारी, सिराज अंसारी, सोहराब अंसारी, नसीब अहमद, ताहीर अंसारी, जब्बार अंसारी, सलीम अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement