Advertisement
सत्संग नगर में अनुयायियों की भीड़
देवघर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र की जन्मतिथि हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर सत्संग में कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त से वेदमांगलिकी से हुई. इसके बाद शहनाई वादन किया गया. प्रत्यूष में उषा कीर्तन हुई. इसमें गुरु किंकर, वीरु पाक्ष आदि ने कीर्तन करते हुए सत्संग के चारों ओर भ्रमण किया. सबेरे ठाकुर […]
देवघर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र की जन्मतिथि हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर सत्संग में कई कार्यक्रम हुए. इसकी शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त से वेदमांगलिकी से हुई. इसके बाद शहनाई वादन किया गया. प्रत्यूष में उषा कीर्तन हुई. इसमें गुरु किंकर, वीरु पाक्ष आदि ने कीर्तन करते हुए सत्संग के चारों ओर भ्रमण किया. सबेरे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना व अर्ध्यांजलि सहित प्रणाम किया गया. आचार्य देव श्रीश्री दादा के सान्निध्य में परम प्रेममय अमित ग्रंथादि पाठ हुआ. मांगलिक अनुष्ठानादि के साथ श्रीश्री ठाकुर की पुण्य आविर्भाव लग्न की घोषणा हुई. मौके पर अनुयायियों ने जयकारा कर स्वागत किया.
वेद भवन में विश्व शांति कामना के लिए श्रीश्री ठाकुर पूजा, स्वस्त्ययन महायज्ञ एवं विभिन्न धर्मग्रंथादि पाठ, समवेत नामजप, गुरु ग्रंथसाहिब जी पाठ, भक्ति मूलक गीत की प्रस्तुति की गयी. ठाकुर बंगला में श्रीश्री ठाकुर एवं परमाराध्या श्रीश्री बड़ मां का दही-चूड़ा भोग निवेदन लगाया गया. भक्तों के बीच प्रसाद वितरित की गयी. इसके बाद आनंद बाजार शुरू हुआ. इसमें अनुयायियों ने भोजन ग्रहण किया. शाम में पुन: सामूहिक प्रार्थना व प्रणाम, समवेत नामजप, श्रीश्री ठाकुर के अमिय ग्रंथादि पाठ सह सतसंग किया गया. रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे परमराध्य श्रीश्री ठाकुर व परमाराध्या श्रीश्री बड़ मां की पूजा व भोग निवेदन किया गया. रात्रि में विचित्रानुष्ठान के साथ कार्यक्रम की विधिवत समापन की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement