इसी दौरान दरवाजे की कुंडी के पास दीवार काटकर चार अपराधी घर में घुसे व एक बाहर खड़ा रहा. कमरा में घुसते ही राजू की पत्नी ने जब हल्ला मचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने एक वर्षीय बच्ची के गर्दन पर भुजाली सटा दी व राजू की गर्दन पर भी गुप्ती सटा दिया. हल्ला मचाने पर अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद आलमीर की चाबी मांगी व लॉकर से 30 हजार रुपये समेत सोना व चांदी का जेवर निकाल लिया. इसमें 10 भर चांदी का पायल व चार भर सोने का जेवर अपने साथ ले गया. सूचना मिलने पर सुबह में मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे व छानबीन की. राजू ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था व केवल जांघिया पहने हुए था. राजू ने कुुछ लोगों पर संदेह भी जताया है. इस मामले में मोहनपुर थाने में अज्ञात अपराधियों पर डकैती का मामला दर्ज किया गया है.