27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का आगमन दिवस आज

देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 71वां शुभ आगमन स्मरणोत्सव दो सितंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए सत्संग आश्रम में विशेष तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस स्मरणोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से अनुयायी पहुंच गये हैं. इनमें से सबसे अधिक बंगाल, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, असम और उत्तर प्रदेश के अनुयायी हैं. देश […]

देवघर: श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 71वां शुभ आगमन स्मरणोत्सव दो सितंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए सत्संग आश्रम में विशेष तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस स्मरणोत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से अनुयायी पहुंच गये हैं. इनमें से सबसे अधिक बंगाल, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, असम और उत्तर प्रदेश के अनुयायी हैं. देश के अलावा बांग्लादेश से भी काफी संख्या में भक्त पहुंचे हैं.
शोभा यात्रा की भव्य तैयारी
दो सितंबर के दिन ही श्रीश्री ठाकुर का देवघर आगमन हुआ था. उनकी शोभा यात्रा बैद्यनाथधाम, टावर चौक, वीआइपी चौक, सत्संग चौक होते हुए सत्संग आश्रम पहुंचेगी. शोभा यात्रा के लिए आकर्षक रथ सज-धज कर तैयार है.
बैद्यनाथधाम से सत्संग आश्रम तक रथ से ही श्रीश्री ठाकुर ले जाये जायेंगे. शोभा यात्रा में कोलकाता सहित अन्य जिले से आकर्षक बैंड पार्टी भी पहुंची है. एक से बढ़कर एक आकर्षक धुन के साथ बैंड जुलूस में चलेगी. इस दौरान श्रीश्री ठाकुर के परिवार के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अनुयायी विशाल शोभा यात्रा में शामिल होंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट परिवर्तित
सत्संग आश्रम में स्मरणोत्सव में शिरकत करने के लिए आये श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था 14 पंडालों में किया गया है. साथ हीं शौचालय, स्नानागार जैसी मुलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध है. साथ हीं शहर में इतनी बड़ी तादाद में आये लोगों की भीड़ को देखते हुए जिल प्रशासन भी काफी चौकस है. इसके तहत सत्संग के आस-पास के ईलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है. ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना न हो. इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव करते हुए गिरिडीह से देवघर की ओर आने वाले वाहनों के रूटलाइन में भी परिवर्तन किया गया है. ये सब छोटे-बड़े वाहनोें को कोरियासा से कुंडा होते हुए देवघर में प्रवेश कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें