दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र के झकिया गांव में गुरुवार की तड़के दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक विवाहिता और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जला दिया. आनन-फानन में दोनों को दुमका सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने बच्ची ने मृत घोषित कर दिया. बोकारो जेनरल हॉस्पीटल रेफर किये जाने के बाद बच्ची की मां अनुपम देवी उर्फ अन्नु देवी (22 वर्ष) ने भी रास्ते में नाला प्रखंड के निकट दम तोड़ दी. अन्नु 90 फीसदी से अधिक झुलस गयी थी.
ससुरालवालों पर जलाने का आरोप : मृत महिला के पिता रघुनी राणा ने पुलिस को लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि ससुर महेंद्र मसात, पति गुंजन देवी, देवर डमरू यादव, सास बिमली देवी ने उसकी बेटी व नतीनी को जलाकर मार डाला है.उसने कहा कि सभी आरोपितों ने मिलकर उसकी बेटी पर केरोसिन उड़ेल की निर्ममतापूर्वक जला दिया. पिता के अनुसार, तीन साल पूर्व अन्नु की शादी हुई थी. सामथ्र्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. लेकिन ससुरालवाले लगातार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते रहते थे.
सीएचसी जरमुंडी में हो गयी थी बच्ची की मौत
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद मां-बेटी का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जरमुंडी लाया. जहां उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी की मौत हो गयी. गंभीर अवस्था में डाक्टर ने अनुपम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. दुमका सदर अस्पताल से बोकारो ले जाने के क्रम रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सभी आरोपित घर से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने सास बिजली देवी व ससुर महेंद्र मसात को गिरफ्तार कर थाने ले आया.
डीएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
डीएसपी राम गगन उरांव ने थाना प्रभारी दिलीप यादव के साथ झकिया गांव जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की. भादवि की धारा 304 (बी), 498 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी निर्मल कुमार मिश्र, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव व रामगहन उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग आदि दुमका सदर अस्पताल भी पहुंचे.
ग्रामीणों का कहना कुछ और ही है (बॉक्स)
ग्रामीणों की मानें तो बीती रात सास विमली देवी व पतोहू अनुपम देवी के बीच धान उसनने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में महिला के पति गुंजन यादव ने अपनी मां का पक्ष लिया था. महिला का अपने पति के साथ भी इस बात को लेकर तकरार हुई थी. बाद में सभी सोने चले गया. देर रात आक्रोशित महिला ने घर से बाहर निकल आंगन में अपने व अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को साथ में लेकर शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा लिया. हालांकि यह जांच का विषय है.