35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएफएस के लिये हुआ चयन

देवघर: झारखंड सरकार के वाणिज्यकर विभाग में अपर आयुक्त सह विशेष सचिव देवदत्त रेणु के पुत्र अमित रेणु ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. उन्हें 73वां रैंक मिला है. अमित का चयन आइएफएस(इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) सेवा के लिए हुआ है. यूपीएससी की यह परीक्षा कंपीट करके अमित ने न सिर्फ देवघर बल्कि झारखंड […]

देवघर: झारखंड सरकार के वाणिज्यकर विभाग में अपर आयुक्त सह विशेष सचिव देवदत्त रेणु के पुत्र अमित रेणु ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. उन्हें 73वां रैंक मिला है. अमित का चयन आइएफएस(इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) सेवा के लिए हुआ है. यूपीएससी की यह परीक्षा कंपीट करके अमित ने न सिर्फ देवघर बल्कि झारखंड का नाम रौशन किया है.

वे वर्तमान में चेन्नई में इनकम टैक्स इंसपेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले उन्होंने विप्रो टेक्नोलॉजी में प्रोजेक्ट इंजीनियर थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा देवघर में हुई. अमित ने संत फ्रांसिस स्कूल देवघर से मैट्रिक व पटना सेंट्रल स्कूल से आइएससी पास की. उसके बाद उन्होंने आइआइटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

अमित ने बताया कि उनके आदर्श उनके पिता हैं. उनकी इस सफलता का क्रेडिट कड़ी मेहनत, माता-पिता और परिजनों से मिले आशीर्वाद को दिया है. हालांकि उनका उद्देश्य आइएएस कंपीट करना है. इसलिए इनकम टैक्स इंसपेक्टर बनने के बाद भी वे कंपीटीशन की तैयारी में जुटे रहे. अमित ने कहा कि आइएएस कंपीट करता तो अधिक खुशी होती. उनकी इस सफलता के लिए मां मंजू रेणु, चाचा संजय दास, शिवदत्त रेणु, बहन मंजरी रेणु, दादी व केके दास सहित सभी परिजनों ने बधाई दी है. शुभकामना देने वालों में डीसीसीटी देवघर रमेश कुमार वर्मा, धनंजय कुमार, सुमन पंडित, अरविंद चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें