मधुपुर: महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआइ मधुपुर इकाई के सदस्य गुरुवार को शहर के बस पड़ाव के निकट भूख हड़ताल किया.
इस दौरान सदस्यों ने छह और बिल को पारित कराने की मांग की. इसमें ब्लोवर बिल, याचिका सुधार, नागरिक अधिकार, मनी लाउंड्रिंग बिल को पारित करना आदि शामिल है. भूख हड़ताल में सुनील दास, इबरार, मिनहाज, मोजाहिद, विनय, राजा, गुफरान, ग्यास, सुनीता मुमरू, संजय कुमार, इरफान, टिपुर, सनी, सुरज, जावेद, नफिस, निहाल, अजरुन आदि शामिल थे.