28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: गुप्त सूचना पर चितरा पुलिस ने की छापेमारी, बोलेरो के साथ दो पकड़ाये

चितरा:पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की यामाहा बाइक, 45 किलो तांबा का तार, समरसेबुल पंप के साथ दो लोगों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी धीरन पंडित व दुखू पंडित लगभग एक वर्ष […]

चितरा:पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चोरी की यामाहा बाइक, 45 किलो तांबा का तार, समरसेबुल पंप के साथ दो लोगों को पकड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी धीरन पंडित व दुखू पंडित लगभग एक वर्ष से चितरा, सारठ, पालोजोरी से सामान चोरी कर लादकर बेचने का काम करता था.

पुलिस को बीती रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि ठाढ़ी गांव में बोलेरो (जेएच10वाई 1085) से सामान चोरी कर लाये गये क्वायल जला कर निकले तांबा काे तारठाढ़ी ग्राम से जामताड़ा की तरफ जाने वाला है. वहां जाने पर जैसे ही पुलिस गाड़ी पर लोगों की नजर पड़ी तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति व बोलेरो पर सवार व्यक्ति कूद कर भागने लगे. जिसे पुलिस बल की मदद से खदेड़कर भाग रहे दोनों को पकड़ लिया. बाकी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल संख्या (जेएचसी/4595) के पास जाने पर लगभग 22 किलोग्राम तांबा का तार व बोलेरो गाड़ी में लगभग 23 किलोग्राम ताम्बा का तार पाया गया. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि नौ जुलाई 16 को सारठ के सबैजोर स्थित भूपेद्रा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में बोलेरो में सवार होकर गये थे. वहां पर लगे समरसेबुल पंप चोरी कर लाये हैं तथा उसकी बिक्री नहीं हो पायी है.

धीरन पंडित के यहां रखा हुआ था. यामाहा मोटरसाइकिल चोरी किया हुआ रखा हुआ था जिसका नंबर जेएच15एफ/9776 है. इसके अलावे सहरजोरी, शिमला एवं ठाढ़ी में गिरोह द्वारा ही सोलर प्लेट की चोरी कर जामताड़ा में बेचा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि गिरोह में इनके अलावे अन्य सात ठाढ़ी ग्राम के हैं. जिनमें बोलेरो चालक मुश्ताक अंसारी भी शामिल हैं. जो घटना के बाद से फरार हैं. ये लोेग चोरी करते हैं और चोरी के सामानों को बेचते हैं. पुलिस पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें