मधुपुर: डोभा में डूबकर दो सगी बहनों की मौत की घटना सुन सभी मर्माहत हैं. मृत बच्चियों के माता-पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डोभा बनने के बाद हालिया दिनों में राज्य भर में डोभा में डूबने से मौत की घटनाएं हो चुकी है. डोभा निर्माण की यथार्थता पर कइयों ने सवाल भी खड़े किये. लेकिन, शनिवार को मधुपुर में दो मासूमों की मौत के लिए डोभा से ज्यादा उनके घर में शौचालय का नहीं होना था.
शौचालय निर्माण के लिए विभाग द्वारा राशि तो खर्च की जा रही है परंतु अब भी कई घरों में शौचालय नहीं बन सका. जिस कारण लोग खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं. घर में शौचालय नहीं रहने के कारण दोनों बहनें शौच के लिए बाहर गई थी. लेकिन दुबारा वह लौट कर घर नहीं आ सकी. यदि उनके घर में शौचालय होता तो शायद यह हृदय विदारक घटना नहीं होती.