Advertisement
केजीएवी : प्राचार्य समेत 25 पदों का सृजन
देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राचार्या सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए पदों का सृजन कर दिया है. अब प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक प्राचार्या सहित 25 कर्मी बहाल होंगे. इस संबंध में विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. […]
देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राचार्या सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए पदों का सृजन कर दिया है. अब प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक प्राचार्या सहित 25 कर्मी बहाल होंगे. इस संबंध में विभाग द्वारा संकल्प जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने विभागीय संकल्प संख्या 100 दिनांक 03.03.08 द्वारा प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के स्वीकृत किये गये पदों को समाप्त करते हुए यह निर्णय लिया है.
नये संकल्प के आधार पर प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक प्राचार्या होंगी. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों का 10 पद, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक सह लेखापाल, स्वीपर एवं माली का एक-एक पद स्वीकृत किया गया है. वहीं चौकीदार, रसोइया, आदेशपाल व दाई के दो-दो पद स्वीकृत किये गये हैं. संकल्प के तहत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के 10 पद में हिंदी, अंगरेजी, गणित, रसायनशास्त्र, भौतिकी, जीव-विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल एवं वाणिज्य विषय के एक-एक शिक्षक होंगे.
नियुक्ति एवं सेवा शर्त नियमावली के तहत होगी बहाली
प्राचार्या सहित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई झारखंड प्लस टू विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी नियुक्ति एवं सेवा शर्त्त नियमावली 2012 में निर्धारित अर्हता एवं वेतनमान के आधार पर की जायेगी. शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति एवं सेवा शर्त्त के अनुरूप होगी. इनकी नियुक्ति आवासीय विद्यालय में होने के कारण इन्हें आवास भत्ता एवं परिवहन भत्ता का लाभ नहीं मिलेगा. गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया वही होगी जो केंद्र प्रायोजित योजना के तहत कक्षा आठ तक के विद्यालयों में नियुक्त किये जाने वाले कर्मियों की है. उन्हीं के अनुरूप सुविधा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement