27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूट लाइनिंग : कांवरियों की कतार पहुंची नंदन पहाड़

देवघर : श्रावणी मेले के 19वां दिन देवघर कांवरियों से पटा रहा. बाबा पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार दिन भर अनवरत रूप से चलता रहा. रविवार की अहले सुबह तक कांवरियों की कतार नंदन पहाड़‍ रोड में प्रवेश कर गया था. उजाला होते तथा दिन चढ़ते-चढ़ते कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के आसपास […]

देवघर : श्रावणी मेले के 19वां दिन देवघर कांवरियों से पटा रहा. बाबा पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार दिन भर अनवरत रूप से चलता रहा. रविवार की अहले सुबह तक कांवरियों की कतार नंदन पहाड़‍ रोड में प्रवेश कर गया था.
उजाला होते तथा दिन चढ़ते-चढ़ते कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के आसपास तक सिमट गयी. कांवरियों की कतार में पुरुषों के अलावा महिला एवं बच्चा बम की संख्या भी ज्यादा थी. सेवा शिविर के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों ने रूट लाइनिंग में पूरे भक्तिभाव से कांवरियों की सेवा की. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक प्वाइंट पर पुलिस के जवान ड्यूटी पर चौकस दिखे. अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की टीम भी बारी-बारी से रूट लाइनिंग का निरीक्षण करते नजर आये.
कांवरिया रूटलाइन में एंबुलेंस के साथ लगायी गयी पांच टीम
डीडीसी आवास के समीप से टेल प्वाइंट तक स्वास्थ्य व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
देवघर. तीसरी सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इसके तहत कांवरिया रुट लाइनिंग में डीडीसी आवास के समीप से टेल प्वाइंट तक एंबुलेंस के साथ अलग-अलग पांच टीमों को लगाया गया है. उक्त टीम रात से ही मुस्तैद रहेगी.
कांवरियों को प्राथमिक उपचार कराया जायेगा. वहीं अगर स्थिति संभलने लायक नहीं रही तो रेफर कर सदर अस्पताल में शिफ्ट कराया जायेगा.
इस संबंध में श्रावणी मेला कोषांग से पत्र जारी कर दिया गया है. पहली टीम डीडीसी आवास के समीप, दूसरी टीम सिंघवा मोड़, तीसरी व चौथी टीम सिंघवा वाटर फिल्टर के समीप और पांचवीं टीम को टेल प्वाइंट पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें