Advertisement
साफ-सुथरे गीत आज भी लोगों की पहली पसंद
शारदा सिन्हा की गीत करती है मुझे प्रेरित छोटी उम्र से ही पढ़ाई से ज्यादा संगीत में लगता था मन जीवन में सीखने की कोई सीमा नहीं, सुरसंग्राम में सीखा गीतों को परोसने की कला देवघर : जीवन में सीखने की कोई सीमा नहीं है. इंसान हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखता है. वर्ष […]
शारदा सिन्हा की गीत करती है मुझे प्रेरित
छोटी उम्र से ही पढ़ाई से ज्यादा संगीत में लगता था मन
जीवन में सीखने की कोई सीमा नहीं, सुरसंग्राम में सीखा गीतों को परोसने की कला
देवघर : जीवन में सीखने की कोई सीमा नहीं है. इंसान हर दिन कुछ न कुछ जरूर सीखता है. वर्ष 2008 में टीवी शो फोक जलवा से टीवी पर कार्यक्रमों की शुरूआत करने के बाद सुरसंग्राम से गीतों को परोसने की कला सीखी. जहां मालिनी अवस्थी व कल्पना जी जैसी स्थापित कलाकारों के मार्गदर्शन से संगीत व गायिकी की बारिक समझ मिली. हर कंपटीशन से कुछ सीखने को मिला. उसके बाद यह समझ बनी कि साफ-सुथरे गीतों को लोग आज भी पसंद करते हैं. बस उसे लोगों के सामने रखने का अंदाज बेहतर हो. उक्त बातें गायिका चंदन तिवारी ने प्रभात खबर से कही. वह कांवरिया पथ स्थित आइपीसी सेवा शिविर में प्रभात खबर की अोर से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम पेश करने पहुंची थी.
पहली बार कांवरिया पथ में स्टेज शो
श्रावण माह में कांवरिया पथ में पहली बार किसी भजन कार्यक्रम को पेश करने पहुंची सुश्री तिवारी ने कहा कि, बाबा भोलेनाथ के प्रति उनके मन में प्रगाढ़ आस्था है. इससे पहले वर्ष 2010 में अपने माता-पिता के साथ कांवर लेकर बाबाधाम पहुंची थी. इस दौरान दिन भर यात्रा के बाद संध्या समय किसी शिविर में आराम का जब मौका मिलता था.
तो वहां बाबा के भजन गाकर कांवरियों का मनोरंजन करती थी. मगर आज हजारों कांवरिया बंधुअों के बीच एक कलाकार के रूप में परफार्म कर अपने को धन्य समझ रही हूं. इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद. पहली बार मुझे रांची में प्रभात खबर की अोर से अपराजिता सम्मान मिला. उसके बाद तो जुड़ने का सिलसिला शुरू हो गया. मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं कि प्रभात खबर के आयोजकत्व में धनबाद, सासाराम, भभुआ, नवादा, मोतिहारी आदि शहरों में कार्यक्रम पेश करने का अवसर मिला. अब तो प्रभात खबर मेरे लिए परिवार की तरह है.
2009 में सुर संग्राम सीजन तीन में मिला पांचवा स्थान
उन्होंने बताया कि सुर संग्राम वन में जहां पहली बार मुंबई पहुंची. उसमें बहुत कुछ सीखने को मिला. मगर उसके बाद सीजन थ्री में पांचवा स्थान प्राप्त करने के बाद स्टेज में परफार्म करने की झिझक दूर हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement