देवघर: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होटल नटराज विहार में जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देवघर भाजपा में असहमति सामने आयी. इस दौरान बूथ कमेटी पर विशेष चर्चा हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिलाध्यक्ष द्वारा सभी मंडलों में जो पूर्व में ही प्रभारी नियुक्त किये गये हैं वही यथावत रहेंगे. इसमें बूथ कमेटी के गठन लिए भी वही प्रभारी मान्य होंगे. संगठन से अलग हटकर जो भी बूथ कमेटी बना रहे हैं वे जिला संगठन को मान्य नहीं है. संगठन के द्वारा ही बनाया गया बूथ कमेटी की सूची पूरी तरह मान्य होगा. कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि 10 फरवरी तक अपने-अपने मंडलों में बूथ कमेटी का विस्तार कर मंडल प्रभारी व मंडल संयोजक को सूची जमा देंगे.
सांसद ने भी बनाया है बूथ प्रभारी: इससे पहले 24 जनवरी को सांसद निशिकांत दुबे ने बूथ कमेटी रिवाइज करते हुए कई मंडलों में प्रभारी व सह प्रभारी के नामों की घोषणा की थी. इसमें मधुपुर, करौं, देवघर, देवीपुर, मारगोमुंडा व मधुपुर नगर मंडल के प्रभारी व सह प्रभारी है. लेकिन सोमवार जिला पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बूथ कमेटी के प्रभारी वही होंगे, जिन्हें पहले ही जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय ने मंडलों में प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इससे स्पष्ट होता है कि सांसद द्वारा बनाये गये प्रभारी व सह प्रभारी को जिला कमेटी नहीं मान रही है.
बूथ कमेटी निर्माण के लिए प्रखंडों में होगी बैठक : बूथ कमेटी निर्माण के लिए 29 जनवरी से एक फरवरी तक सभी प्रखंडों में बैठक होगी. इसके लिए बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया. देवघर प्रखंड में कन्हैया झा, जसीडीह नगर में नंदा रानी सिंह, देवघर नगर में मोती सिंह, मोहनपुर में बिनोद दत्त द्वारी, सारवां व सोनारायठाढ़ी में व्यास सिंह, सारठ में नवल किशोर राय व घनश्याम राय, पालोजोरी प्रखंड में शिव पूजन राय, करौं में चंद्रमोलेश्वर यादव, मारगोमुंडा में राजेंद्र राय, मधुपुर नगर में दिलीप यादव, मधुपुर प्रखंड में संजय यादव व देवीपुर में विश्वनाथ राउत को प्रभारी बनाया गया.
दो अतिरिक्त मीडिया प्रभारी नियुक्त : सोमवार की बैठक में जिलाध्यक्ष ने महामंत्री कन्हैया झा व उपाध्यक्ष संजय तिवारी को अतिरिक्त मीडिया प्रभारी चुनाव को देखते हुए नियुक्त किया है. साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार 42 हजार नये युवा मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की जायेगी. इसके लिए भाजयुमो संयोजक चंद्रशेखर खवाड़े को अधिकृत किया गया. बैठक के प्रस्ताव की कॉपी जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जायेगी.