27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 हजार कांवरियों ने चढ़ाया जल

श्रावणी मेला. बोल बम के उद्घोष से कांवरिया पथ गुलजार देवघर : वणी मेले के 11वें दिन बाबाधाम में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. बोल बम के उद्घोष के साथ 52 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया. सुबह अच्छी भीड़ थी. लेकिन दिन के 11 बजे के बाद से ही कांवरियों की कतार घटने […]

श्रावणी मेला. बोल बम के उद्घोष से कांवरिया पथ गुलजार
देवघर : वणी मेले के 11वें दिन बाबाधाम में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. बोल बम के उद्घोष के साथ 52 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया. सुबह अच्छी भीड़ थी. लेकिन दिन के 11 बजे के बाद से ही कांवरियों की कतार घटने लगी. दोपहर तक श्रद्धालु एक्सेस कार्ड लेकर सीधे नेहरू पार्क में प्रवेश कर रहे थे और फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर में जलार्पण कर रहे थे. वहीं कांवरिया पथ में रविवार और सोमवार को जलार्पण के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक गुलजार रहा. बोल-बम-बोल बम को उद्घोष के साथ कांवरिये कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.
रविवार व सोमवार की भीड़ पर फोकस: 11 दिन सफलतापूर्वक बीतजाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लेकिन अभी तीन सोमवारी प्रशासन को निबटना है. इसलिए दूसरे रविवार और सोमवार की भीड़ के आकलन के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ है. पहली सोमवारी की सारी कमियों और असुविधाओं को दूर करके जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा और बढ़ायी है. कतार व्यवस्था के एक्सटेंशन अब सिंघवा से कुमैठा की ओर किया गया है.
साथ ही इस रूट में लाइट, पानी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. वहीं डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करके पूरी व्यवस्था की जानकारी दी और पहले रविवार और सोमवार की खामियों दूर करने का निर्देश दिया है.
हर प्वाइंट को किया अलर्ट : डीसी-एसपी ने कांवरिया पथ से देवघर तक बने सभी अस्थायी थाना, होल्डिंग प्वाइंट, ट्रैफिक थाना, एक्सेस कार्ड सेंटर, प्रशासनिक शिविर, पुलिस शिविर, सूचना केंद्र सहित सभी सुरक्षा में लगे सभी विंग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें