27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2016: 54 फीट का कांवर बना आकर्षण का केंद्र

देवघर: श्रावणी मेले में आठवें दिन कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बोल बम के उदघोष के साथ बाबा मंदिर में तकरीबन 70 कांवरियों ने जलार्पण किया. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक कांवरियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है. बुधवार को पटना सिटी के कांवरियों के जत्थे द्वारा लाया […]

देवघर: श्रावणी मेले में आठवें दिन कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है. बोल बम के उदघोष के साथ बाबा मंदिर में तकरीबन 70 कांवरियों ने जलार्पण किया. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक कांवरियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है. बुधवार को पटना सिटी के कांवरियों के जत्थे द्वारा लाया गया 54 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र रहा.

इस जत्थे में तकरीबन 54 सदस्य थे. जिसमें एक जत्था ढोल व मांदर के साथ भक्ति गीत गाते हुए कांवरिया पथ पर चलते रहे. बाबा मंदिर पहुंच कर कांवरिया दल घंटों बाबा की भक्ति के गीतों पर थिरके और जलार्पण कर बोल बम का उदघोष किया. जत्थे में शामिल सदस्यों के मुताबिक पटना सिटी से श्रावण मास में दो बार 54 फिट का कांवर लाने की परंपरा है. पहला कांवर बाबा मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही सुलतानगंज में 54 फिट के दूसरे कांवर में जल भर कर श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो गया है जो शनिवार को बाबा मंदिर परिसर पहुंचेगा.

आम भक्तों के लिए 4.15 बजे खुला पट
बुधवार को जलार्पण के लिए बाबा मंदिर का पट सुबह तीन बजकर पांच मिनट पर खुलने के साथ ही कांचा जल पूजा हुई. इसके बाद सरकारी पूजा संपन्न हुआ. आम भक्तों के लिए करीब चार बज कर पंद्रह मिनट पर पट खुला. उस समय भक्तों की कतार नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुंच गयी. वहीं दिन ढलने के साथ कतार सिमटती गयी. दिन के ग्यारह बजे तक कतार का टेल प्वांइट बरमसिया चौक तक पहुंचा. चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के तहत कांवरियों ने कतारबद्ध होकर सुलभ जलार्पण किया. वहीं व्यवस्था पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित तमाम दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावा वोलेंटियर पैनी निगाह रख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें