27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

देवघर:संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को देवघर पहुंच कर चल रहे श्रावणी मेले का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरमसिया, बीएड कॉलेज, रामकृष्ण मिशन, तिवारी चौक एवं मत्स्य विभाग होते हुए मंदिर के समीप फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में आयुक्त पत्रकारों से बात कर […]

देवघर:संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को देवघर पहुंच कर चल रहे श्रावणी मेले का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरमसिया, बीएड कॉलेज, रामकृष्ण मिशन, तिवारी चौक एवं मत्स्य विभाग होते हुए मंदिर के समीप फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में आयुक्त पत्रकारों से बात कर रहे थे.

सभी प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. उन्होंने निगम के सीइओ को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में जितने भी डस्टबिन लगे हैं उसमें पॉलीशीड लगायें. उन्होंने ड्यूटी पर तैयात पुलिस अधिकारियों को सूचना देने को कहा है कि डस्टबीन में पॉलीशीड लगाये गये हैं या नहीं. खास कर जितने भी शिविर हैं वहां अनिवार्य रूप से व्यवस्था हो. सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न हो. आयुक्त ने मुख्य सड़क पर जरूरी जगहों पर जेब्रा क्रासिंग बनाने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया ताकि सड़क पार करने में लोगों को दिक्कत नहीं हो.

सिंघवा से आगे भी सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश : आयुक्त ने डीसी-एसपी को निर्देश दिया कि सोमवारी को हुई कठिनाई के आलोक में नागरिक सुविधा को सिंघवा वॉटर फिल्टर प्लांट से आगे विस्तृत करवायें ताकि आने वाली तीन सोमवारी को कोई कठिनाई न हो. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपना परिचय पत्र सही तरीके से लगाकर रखने का निर्देश दिया.
कतार में टेल-इंड पर रखें निगरानी
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की कम संख्या की स्थिति में टेल-इंड को निकटतम दूरी पर रखकर उन्हें जलार्पण कराया जाये ताकि थके-हारे कांवरिया को और अधिक परेशानी न हो. आयुक्त ने डीसी को निर्देश दिया कि जो भी दंडाधिकारी अनुपस्थित हैं उनसे शो-कॉज पूछने का निर्देश दिया ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. इस दौरान डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें