Advertisement
देर रात कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ पार
देवघर: सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार की शाम से ही कांरविये कतार में लगने लगे. देर रात 12 बजे के बाद कांरवियों की कतार नंदन पहाड़ पार कर गयी. कतार को नंदन पहाड़ की रिंग रोड में टर्न कराये जाने के बाद सिंघवा की ओर रवाना किया गया. इस दौरान जहां […]
देवघर: सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार की शाम से ही कांरविये कतार में लगने लगे. देर रात 12 बजे के बाद कांरवियों की कतार नंदन पहाड़ पार कर गयी.
कतार को नंदन पहाड़ की रिंग रोड में टर्न कराये जाने के बाद सिंघवा की ओर रवाना किया गया. इस दौरान जहां एसपी ए विजयालक्ष्मी कतार के अंतिम छोर का आधी रात को मुआयना करती रही, वहीं भीड़ का जायजा डीसी अरवा राजकमल लेते रहे. रात भर डीसी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी अधिकारी रूट लाइनिंग का निरीक्षण करते रहे. इस दौरान जगह-जगह उन लोगों ने जवानों व प्रशासनिक कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिया.
माइकिंग से की जा रही अपील
भीड़ को देखते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केंद्रों को अलर्ट किया गया. भीड़ को दिशा निर्देश देने के लिए माइकिंग की जा रही थी. साथ ही भक्तों से अपील की जा रही थी कि संयम और धैर्य से कतार में खड़े रहें. पट खुलते ही कतार चलेगी. सुलभ तरीके से सभी का जलार्पण होगा. टेल प्वाइंट पर फोर्स के अलावा एंबुलेंस सहित सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. वहीं कांवरिया पथ पर लोगों से होल्डिंग प्वाइंट पर रूकने की अपील की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement