27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ व पालोजोरी में दो लाख की लूट

पालोजोरी व सारठ थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अलग अलग घटना में कुल 2.10 लाख की लूट का मामला प्रकाश में आया है. पालोजोरी में जहां बुधवार की शाम एक डिलिवरी वैन का रास्ता रोक कर पिस्तोल की नोक पर एक लाख रुपये लूटने का मामला दर्ज किया गया है वहीं सारठ में […]

पालोजोरी व सारठ थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अलग अलग घटना में कुल 2.10 लाख की लूट का मामला प्रकाश में आया है. पालोजोरी में जहां बुधवार की शाम एक डिलिवरी वैन का रास्ता रोक कर पिस्तोल की नोक पर एक लाख रुपये लूटने का मामला दर्ज किया गया है वहीं सारठ में दूसरे ही दिन एक डेली पैसेंजर से 1.10 लाख रुपये लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों ही मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
पालोजोरी: पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित भुरकुंडी पुलिया के पास बेखौफ अपराधियों ने श्रीगणेश एजेंसी के डिलिवरी वैन (जेएच04जे-6848) के चालक से पिस्तौल की नोक पर एक लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार की देर शाम की है. घटनास्थल पालोजोरी बाजार से महज तीन किमी दूर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट के शिकार श्री गणेश एजेंसी के डिलिवरी वैन के चालक मानिक मल्लिक ने पालोजोरी थाना में कांड संख्या 94/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. डिलिवरी वैन के चालक मानिक मल्लिक व मुंशी रामदेव रजक ने बताया कि वे लोग दुमका के रूपेश दारूका के श्री गणेश एजेंसी का डिलिवरी वैन में खाद्य सामग्री लेकर जामताड़ा गये थे. जामताड़ा में कई दुकानदारों के यहां सामान की डिलिवरी के पश्चात पैसे लेकर वापस दुमका लौट रहे थे. इसी क्रम में पालोजोरी दुमका मुख्य पथ भुरकुंडी पुलिया के पास जैसे ही पहुंचे पीछे से दो मोटरसाइकिल में सवार चार अपराधियों ने वाहन को ओवरटेक कर रोका.
इसके बाद चार में दो अपराधियों ने पिस्तौल निकालते जान से मरने की धमकी देते हुए लगभग 1 लाख रुपया लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक पर सवार होकर दुमका की ओर फरार हो गए. चालक ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल ही मालिक को देने के साथ-साथ पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को भी दी. वहीं घटना के दूसरे दिन एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षक बी के सिंह ने लूट के शिकार चालक व मुंशी से घटना के बारे में पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें