27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पॉलीग्राफी टेस्ट खोलेगा अभिलेखागार चोरी कांड का राज

संदर्भ : देवघर भूमि घोटाला देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच सीबीआइ अब तक पूरी नहीं हो पायी है. अभिलेखागार चोरी कांड को सुलझाने में दिल्ली से आयी सीबीआइ की विशेष टीम अब तक 30 से अधिक लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट पूरी कर चुकी है. इसमें पिछले वर्ष 20 […]

संदर्भ : देवघर भूमि घोटाला
देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच सीबीआइ अब तक पूरी नहीं हो पायी है. अभिलेखागार चोरी कांड को सुलझाने में दिल्ली से आयी सीबीआइ की विशेष टीम अब तक 30 से अधिक लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट पूरी कर चुकी है.
इसमें पिछले वर्ष 20 लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई थी व कुछ दिनों पहले धनबाद में 10 लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई. इसमें कई अधिकारी, अभिलेखागार के कर्मी व गैर सरकारी व्यक्ति है. अब पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट से ही अभिलेखागार चोरी कांड का राज खुल सकता है.
रिपोर्ट का है सीबीआइ को इंतजार: अभिलेखागार चोरी कांड में सीबीआइ की जांच की सूई कई बिंदुओं की ओर घूम रही है, चोरी गयी जमीन के दस्तावेज अभिलेखागार तक पहुंचे थे या नहीं, इस बिंदु पर भी सीबीआइ की जांच चल रही है. अब फिलहाल पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट का सीबीआइ इंतजार कर रही है.
मालूम हो कि देवघर भूमि घोटाला में सीबीआइ ने तीन केस दर्ज किया है. इसमें दो मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुका है, जबकि अभिलेखागार चोरी कांड की जांच जारी है. इसमें 824 एकड़ सरकारी जमीन का फरजी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला है. इस मामले में दो केस में चार्जशीट सीबीआइ ने दायर कर दिया हैवहीं अभिलेखागार कांड की तफ्तीश जारी है.
अभिलेखागार की जांच में उलझ गयी है सीबीआइ
बताया जाता है कि अभिलेखागार चोरी कांड में शरुआती पुलिसिया जांच में जलेहुए दस्तावेजों की जब्त अवशेष की फोरेंसिंक जांच में सीबीआइ को कुछ खास सुराग हाथ नहीं मिला.
इस कारण इस चोरी कांड की जांच की गुत्थी उलझ गयी. सीबीआइ के अधिकारियों ने जांच के क्रम में अभिलेखागार के छत समेत दीवारों की बारिकी से मापी कर ली थी, बावजूद कोई ठोस सबुत नहीं मिलने पर सीबीआइ ने कर्मियों से ही गहन पूछताछ शुरु की थी. इसमें सीबीआइ को कुछ सुराग मिला तो अब इसका मिलान पॉलीग्राफी टेस्ट से करने की तैयारी चल रही है. इसी क्रम में पॉलीग्राफी टेस्ट हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें