विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई
एलइडी लाइट लगाने, चापानल लगाने व नप कार्यालय में सभागार भवन निर्माण में लाखों की अनियमितता व गबन का आरोप
मधुपुर : नगर पर्षद के विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर नप के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य पर मधुपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. डीडीसी मीना ठाकुर के जांच प्रतिवेदन पर उपायुक्त के आदेश से देवघर के कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने यह मामला दर्ज कराया है. जिसमें आरोपितों के खिलाफ भादवि की धार 409, 420 व 120 बी लगाया गया है. मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को नगर पर्षद में काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा. नप के अधिकतर अभियंता प्राथमिकी की खबर मिलते ही नप से जल्दीबाजी में निकल गये. मामले में कई अन्य पदाधिकारी के भी जांच के क्रम में फंसने की आशंका के चलते गहमागहमी का माहौल रहा.
प्राथमिकी के लिए वार्ड पार्षदों का जारी था आंदोलन : नगर पर्षद के वार्ड पार्षदों ने एलइडी लाइट लगाने, चापानल लगाने व नप कार्यालय में सभागार भवन निर्माण में लाखों की अनियमितता व गबन का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षदों ने नगर विकास मंत्री व उपायुक्त से मिलकर मामले की जांच की मांग की थी. इसके बाद उपायुक्त के आदेश पर पूरे मामले की जांच डीडीसी ने किया था व जांच रिपोर्ट में अनियमितता बरते जाने के आरोप को सही बताया था. इसके बावजूद कई दिनों तक प्राथमिकी नहीं होने पर नप उपाध्यक्ष रुही परवीण के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने धरना प्रदर्शन भी किया था.
कहते हैं इंस्पेक्टर इंचार्ज
इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा कि नप पदाधिकारी व अन्य के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान में जो भी पदाधिकारी और लोग आयेंगे उन्हें अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई की जायेगी.