Advertisement
देवघर से जसीडीह तक रहेगी फुलप्रूफ सुरक्षा
जसीडीह स्टेशन, सर्किट हाउस, जज के लिए बने नये गेस्ट हाउस और बाबा मंदिर में काफिले के साथ पहुंच कर किया ट्रायल मॉक ड्रिल के दौरान डीसी-एसपी ने दिया निर्देश ट्रायल के दौरान आने वाली दिक्कतों को दुरुस्त करने को कहा जसीडीह : भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर रविवार को पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से जसीडीह […]
जसीडीह स्टेशन, सर्किट हाउस, जज के लिए बने नये गेस्ट हाउस और बाबा मंदिर में काफिले के साथ पहुंच कर किया ट्रायल
मॉक ड्रिल के दौरान डीसी-एसपी ने दिया निर्देश
ट्रायल के दौरान आने वाली दिक्कतों को दुरुस्त करने को कहा
जसीडीह : भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर रविवार को पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस से जसीडीह पहुंचेंगे. उनके देवघर आगमन को लेकर देवघर प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया है. मुख्य न्यायाधीश के आगमन से पूर्व शुक्रवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने मॉक ड्रील किया. सबसे पहले पूरे काफिले के साथ डीसी-एसपी जसीडीह स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. कहां वे ट्रेन से उतरेंगे, वहां से उन्हें कैसे वाहन तक लाया जायेगा. इसका ट्रायल हुआ.
ट्रायल के दौरान स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर को कई दिशा-निर्देश दिये. इस अवसर पर डीसी अरवा राज कमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर आयुक्त संजय सिंह ने जसीडीह स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म न्यू सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन परिसर का जायजा लिया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक को श्रावणी मेला के लिए बनाये गये पंडाल को पोर्टिको के पास खोलने को कहा गया.
वहीं मॉक ड्रील के दौरान वाहन चालकों को बताया गया कि स्टेशन परिसर में गाड़ी को कहां कैसे लगाना है और कैसे ले जाना है. ट्रेन से उतरते ही उन्हें बुलेट प्रूफ वाहन में बैठाने के बाद सीधे देवघर सर्किट हाउस ले जाना है. इसके बाद वहां से कार्यक्रम के बारे में बताया जायेगा. इस दौरान अग्नि शमन दस्ता, एम्बुलेंस सहित वीवीआइपी का पूरा कारकेड रहेगा. इस अवसर पर जसीडीह स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक जे पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय, जसीडीह थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी बिनोद कुमार, देवघर थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी श्याम किशोर महतो, डीटीओ प्रेमलता मुर्मू समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement