Advertisement
बायोमीट्रिक से नहीं बनी हाजिरी सदर अस्पताल में हंगामा
देवघर : बायोमीट्रिक पद्धति से शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में हाजिरी नहीं बनी तो डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान सभी गेट पर पहुंच गये और विभागीय कार्यशैली के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे. इनलोगों का कहना था कि अस्पताल में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनोन के लिए दो […]
देवघर : बायोमीट्रिक पद्धति से शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में हाजिरी नहीं बनी तो डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब एक घंटे तक कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान सभी गेट पर पहुंच गये और विभागीय कार्यशैली के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे. इनलोगों का कहना था कि अस्पताल में बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनोन के लिए दो टैब लगाये गये थे, जो लंबे समय से खराब है. वहीं कार्यालय के एक कंप्यूटर में बायोमीट्रिक पद्धति स्टॉल है, जिससे कभी हाजिरी बनती ही नहीं है. विभाग द्वारा बायोमीट्रिक हाजिरी पद्धति को अनिवार्य कर दिया गया है.
महीने के अंत में स्वहस्ताक्षरित उपस्थिति विवरणी जमा करने के बाद ही वेतन की निकासी होगी. बावजूद ड्यूटी करते हुए अनुपस्थित होना पड़ेगा तो जिम्मेवार कौन होगा. इन डॉक्टर व कर्मियों द्वारा विभाग से अविलंब इस सिस्टम को दुरुस्त किये बगैर बायोमिट्रिक पद्धति अनिवार्य करना औचित्यहीन बताया गया. इससे अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे मरीजों को काफी कठिनाई हुई. ओपीडी समेत अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी. बाद में करीब एक घंटे बाद अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ सीके शाही पहुंचे और कहा कि मैन्यूअल हाजिरी बनाया जायेगा. इस संबंध में रिपोर्ट विभाग को कर दी जायेगी. इसके बाद करीब 10 बजे से सभी काम पर वापस लौटे.
सीएस ने पत्र भेज कर दिया था अल्टीमेटम
दो दिन पूर्व ही सिविल सर्जन ने पत्र भेज कर बायोमिट्रिक पद्धति को अनिवार्य किया था. अपने कार्यालय के ज्ञापांक 1243 दिनांक 11 जुलाई 2016 के तहत जारी पत्र में सीएस ने कहा था कि सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच और ड्यूटी से जाते वक्त तीन बजे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी अपनी-अपनी हाजिरी बायोमीट्रिक में बनायेंगे. अन्यथा साढ़े नौ बजे के बाद विलंब माना जायेगा. माह में तीन दिनों तक ऐसा करने पर एक दिन अनुपस्थित मानते हुए वेतन कटौती की जायेगी. इसी प्रकार कार्यालय लिपिक सुबह 10 से 10:30 बजे व अपराह्न पांच बजे बायोमीट्रिक से हाजिरी बनायेंगे. माह के अंत में सभी डीएस से काउंटर हस्ताक्षर कराते हुए स्वहस्ताक्षरित अनुपस्थिति विवरणी विभाग को प्रस्तुत करेंगे तभी उनकी वेतन निकासी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement