24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बंदी तक जारी रहेगा आंदोलन

जसीडीह :झारखंड में शराब बंदी के लिए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं हल्ला बोल रैली निकल रही हैं. जसीडीह में निकाली गयी इस रैली में दर्जनों महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड प्रभारी रूबी कुमारी ने बताया कि हल्ला बोल रैली […]

जसीडीह :झारखंड में शराब बंदी के लिए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं हल्ला बोल रैली निकल रही हैं. जसीडीह में निकाली गयी इस रैली में दर्जनों महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड प्रभारी रूबी कुमारी ने बताया कि हल्ला बोल रैली का उद्देश्य मुख्यमंत्री रघुवर दास तक क्षेत्र की जनता की आवाज पहुंचे तथा झारखंड में भी शराब बंदी लागू किया जाये. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि झारखंड में शराब बंदी को लेकर आंदोलन तेज हो चुका है. महिला ब्रिगेड के बैनर तले शराब बंदी के आंदोलन में अबतक 50 हजार महिलाएं तथा 20 हजार से अधिक पुरुष भी जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंत तक लगभग पांच लाख महिलाएं इस मुहिम से जुड़ जायेंगी तथा झारखंड में शराब बंदी को लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. झारखंड की महिलायें शराबियों के चंगुल से निकलने को बेचैन हैं.

जसीडीह में आयोजित शराब बंदी हल्ला बोल रैली का नेतृत्व महिला ब्रिगेड की संयोजिका रचना देवी की. रैली जसीडीह स्टेशन परिसर से निकाल कर बाजार होते हुए चकाई मोड़ से हनुमान नगर के रास्ते न्यू सर्कुलेटिंग एरिया तक पहुंची. रैली में शामिल महिलाएं पीली साड़ी पहन कर हाथों में डंडा लिए शराब विरोधी नारे लगा रही थी. इस अवसर पर शबीना खातुन, लक्ष्मण कुमार, सुनीता हेम्ब्रम, गुड़िया देवी, सुनीता, माया, कौशल्या देवी, सुदामा देवी, ममता देवी, पूजा, रीना, मधु देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें