देवघर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमता मुहल्ला स्थित बजरंग बली मंदिर में हजारों रुपये की चोरी हो गयी. घटना बीती रात की है. जब मुहल्ले के लोग सो गये थे. बुधवार की सुबह जब मुहल्ले वासी सो कर उठे तो मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था.
यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग जमा हो गये. मुहल्ले के कई प्रबुद्ध लोगों ने छानबीन की तो मंदिर की दान पेटी नदारद थी. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर उसमें पैसे डाले जा रहे थे. तीन वर्षो से दान पेटी को नहीं खोला गया था.
अनुमान के अनुसार उसमें हजारों रुपये भरे हुए थे. सूचना पाकर पुलिस भी बुधवार की सुबह बासमता पहुंची. छानबीन करने के बाद पुलिस वापस थाना लौट गयी. मगर देर शाम तक कहीं से कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस के अनुसार ग्रामीण इलाके का मंदिर होने के कारण इसके दान पेटी में ज्यादा पैसा नहीं होने की संभावना व्यक्त की गयी.