आरडीडीइ ने कहा के शिक्षकों एवं संसाधन की कमी बड़ी समस्या है. लेकिन, उपलब्ध संसाधन का शिक्षक कैसे बेहतर ढंग से कर सकें. इसके लिए रणनीति बना कर काम करने की आवश्यकता है. टीम वर्क की भावना से काम करने से परीक्षा परिणाम में सुधार किया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी ने की. मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर की छात्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इससे पहले उच्च विद्यालय रोहिणी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिगंबर पांडेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वागत भाषण आरमित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद सिंह ने किया.
मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया. इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामेश्वरनाथ चौबे, प्रमंडलीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल सचिव वीरेंद्र कुमार यादव, जिला संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी, प्रकाश झा, सुजय राजहंस, प्रवीण चौधरी, नीलम सिंह, सुमिता चक्रवर्ती, सहित विभिन्न हाइस्कूलों के शिक्षक आदि उपस्थित थे.