21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग करें, तभी सुधरेगा परीक्षा परिणाम

देवघर : संताल परगना के नवपदस्थापित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा का रविवार को आरमित्रा प्लस टू कैंपस में अभिनंदन हुआ. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा देवघर के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरूपेंद्र कुमार सिंह ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम में […]

देवघर : संताल परगना के नवपदस्थापित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अशोक कुमार शर्मा का रविवार को आरमित्रा प्लस टू कैंपस में अभिनंदन हुआ. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा देवघर के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष निरूपेंद्र कुमार सिंह ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम में बाइब्रेंट कोचिंग के शिक्षकों व साइंस फॉर सोसाइटी की ओर से भी आरडीडीइ का स्वागत किया गया.

आरडीडीइ ने कहा के शिक्षकों एवं संसाधन की कमी बड़ी समस्या है. लेकिन, उपलब्ध संसाधन का शिक्षक कैसे बेहतर ढंग से कर सकें. इसके लिए रणनीति बना कर काम करने की आवश्यकता है. टीम वर्क की भावना से काम करने से परीक्षा परिणाम में सुधार किया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कालीचरण चौधरी ने की. मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर की छात्रा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इससे पहले उच्च विद्यालय रोहिणी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिगंबर पांडेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वागत भाषण आरमित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद सिंह ने किया.

जिला सचिव अनिल कुमार ने शिक्षकों की समस्याओं को रखा. साथ ही भरोसा दिलाया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का सभी शिक्षक अक्षरश: अनुपालन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को अपना दायित्व बोध होना चाहिए. छात्रों की समस्याओं को समझना चाहिए. शैक्षणिक कार्य के अलावा शिक्षक अन्य राजनीतिक अथवा व्यावसायिक कार्य नहीं करें. बल्कि छात्रों के भविष्य के प्रति सजग रहे. तभी परीक्षाफल में सुधार संभव है.

मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया. इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामेश्वरनाथ चौबे, प्रमंडलीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल सचिव वीरेंद्र कुमार यादव, जिला संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी, प्रकाश झा, सुजय राजहंस, प्रवीण चौधरी, नीलम सिंह, सुमिता चक्रवर्ती, सहित विभिन्न हाइस्कूलों के शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें