21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाका हमला: आतंकियों ने ली पाकुड़ में पनाह!

एक जुलाई की रात ढाका में हुआ था हमला देवघर : बांग्लादेश के राजधानी ढाका में एक जुलाई की रात हुए बम धमाके में शामिल आतंकियों के झारखंड में घुसपैठ करने की आशंका जतायी जा रही है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में हो रही छापेमारी के बाद बम ब्लास्ट में शामिल जमात-उल-मुजाहिदीन […]

एक जुलाई की रात ढाका में हुआ था हमला

देवघर : बांग्लादेश के राजधानी ढाका में एक जुलाई की रात हुए बम धमाके में शामिल आतंकियों के झारखंड में घुसपैठ करने की आशंका जतायी जा रही है. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश में हो रही छापेमारी के बाद बम ब्लास्ट में शामिल जमात-उल-मुजाहिदीन के आतंकी भाग कर पाकुड़ में घुस गये हैं. बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकुड़ को आतंकियों ने सुरक्षित ठिकाने के रूप में चुना है.
आतंकी पाकुड़ के इलाके में शिविर लगा कर स्लीपर सेल के तहत संगठन के लोगों को एकजुट कर रहे हैं और आगे की योजनाओं की रणनीति बना रहे हैं. झारखंड में आतंकियों के पनाह लेने की बात नयी नहीं है. इससे पहले भी आइएसआइएस, आइएम, अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद व सिमी के आतंकियों की नियमित गतिविधियां यहां उजागर हो चुकी हैं. लेकिन पहली बार किसी अन्य देश में हुए आतंकी हमलों के तार झारखंड से जुड़ रहे हैं.
झारखंड में काम कर रहा आतंकियों का स्लीपर सेल : झारखंड के साहेबगंज व पाकुड़ इलाके में आतंकियों का स्लीपर सेल काम कर रहा है, जो यहां से इराक व सीरिया के आतंकी आकाओं से सीधे संपर्क में रहता है. पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार आतंकी मूसा ने भी कहा है कि आकाओं से संपर्क में रहने के लिए ही वर्द्धमान में उसने जमीन खरीदी थी. इसके लिए राशि भी आतंकी संगठन आइएस ने दी थी.
बांग्लादेश पुलिस की छापेमारी के बाद खुफिया विभाग ने जतायी है आशंका
पाकुड़ के इलाके में
शिविर लगाकर आतंकी बना रहे रणनीति
साहेबगंज व पाकुड़ इलाके में काम कर रहा है आतंकियों का स्लीपर सेल
आइएसआइएस
आइएम, अलकायदा जैश-ए-मोहम्मद और सिमी के आतंकी इलाके
में हैं सक्रिय
बंगाल व झारखंड में आतंकियों का बड़ा नेटवर्क
बंगाल के फरक्का, मुर्शिदाबाद, वर्द्धमान, मालदा, कोलकाता, बोलपुर व झारखंड के साहेबगंज, बरहरवा, राजमहल, पाकुड़ में आतंकी संगठनों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. एनआइए की छापेमारी में भी इनकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है. रेहान मुसला, जमात-उल-मुजाहिदीन के तारिकुल इसलाम जैसे आतंकी की गिरफ्तारी भी यहां से हुई है.
इलाके के युवाओं पर आइएसआइएस की नजर
पाकुड़ व साहेबगंज इलाके के युवाओं पर आइएसआइएस के आतंकियों की लगातार नजर है. ये यहां के युवाओं को कम समय में ज्यादा धन कमाने का प्रलोभन देकर अपने से जोड़ रहे हैं. इन्हें बरगला कर इराक व सीरिया भेजते हैं और वहां आतंकी प्रशिक्षण देकर घटना को अंजाम दिलाते हैं.
पाकुड़ व साहेबगंज में होती है आतंकी जनसभा
खुफिया एजेंसियों का यह भी दावा है कि ‘जैश ए मोहम्मद’ का सदस्य रहमान आइएसआइएस के एजेंट के रूप में भी काम करता था. रहमान कई मौकों पर झारखंड व बिहार आता था. उसने झारखंड के पाकुड़ व साहेबगंज के ग्रामीण इलाकों में जनसभा भी थी. गुपचुप तरीके से मुसलिम युवाओं को संगठन का काम करने के लिए प्रेरित करता था.
कई युवाओं को तो उसने संगठन को समर्पित भी कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें