27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में खुलेगा अस्थायी पुलिस पिकेट

देवघर: स्पयाडा (संताल परगना औद्योगिक विकास प्राधिकार) के अधीन जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में अस्थायी पुलिस पिकेट खुलेगा. स्पायडा के प्रबंध निदेशक सह डीसी अरवा राजकमल ने एसपी को पत्र लिखकर पुलिस पिकेट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है. एमडी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में आपराधिक तत्वों द्वारा […]

देवघर: स्पयाडा (संताल परगना औद्योगिक विकास प्राधिकार) के अधीन जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में अस्थायी पुलिस पिकेट खुलेगा. स्पायडा के प्रबंध निदेशक सह डीसी अरवा राजकमल ने एसपी को पत्र लिखकर पुलिस पिकेट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.

एमडी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में आपराधिक तत्वों द्वारा उद्योग संचालन में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. इससे उद्योगपतियों में भय का माहौल है तथा जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में भविष्य में उद्योग विस्तार में कठनाई हो सकती है.

ऐसी परिस्थिति में जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पिकेट आवश्यक है. मालूम हो कि पिछले दिनों जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में एमपी माइनिंग एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में रंगदारी मांगने की घटना हुई थी. इसके बाद फैक्टरी संचालक ने डीसी व एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर ने मुहिम भी चलायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें