इसके अलावा निगम का होल्डिंग टैक्स, इनकम टैक्स व एनअोसी की प्रक्रिया को भुगतान करना पड़ता है. एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बातें कह रही है, वहीं दूसरी अोर इस व्यवसाय के खस्ताहाल होने से सैकड़ों लोगों के भविष्य पर सवाल खड़ा होता जा रहा है. मंत्री श्री राय ने शिष्टमंडल की पूरी बातों को गंभीरता से सुना. मौके पर होटल व्यवसायी जीवन प्रकाश, आरपी दूबे, रवि केसरी, विनीत कुमार समेत कई अन्य शामिल थे.
Advertisement
मंत्री सरयू राय से मिले होटल व्यवसायी, बतायी समस्याएं अनावश्यक टैक्स से मिले निजात
देवघर : होटल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल सोमवार की सुबह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिला. एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष अलख निरंजन शर्मा के आवासीय परिसर में मंत्री से अौपचारिक मुलाकात में अपनी समस्याअों को रखा. व्यवसायियों ने होटल व्यवसाय पर अलग-अलग प्रकार के कुल 41.3 फीसदी (12.5 फीसदी लग्जरी टैक्स, […]
देवघर : होटल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल सोमवार की सुबह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिला. एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष अलख निरंजन शर्मा के आवासीय परिसर में मंत्री से अौपचारिक मुलाकात में अपनी समस्याअों को रखा. व्यवसायियों ने होटल व्यवसाय पर अलग-अलग प्रकार के कुल 41.3 फीसदी (12.5 फीसदी लग्जरी टैक्स, नौ फीसदी सेल टैक्स, ठहराव व भोजन पर 14 फीसदी, वैट छह फीसदी) टैक्स का बोझ लादने की जानकारी दी. संताल परगना जैसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह का टैक्स बेमानी है.
यह टैक्स श्रद्धालुअों को चुकाना पड़ता है. यही हाल देवघर में बिजली-पानी की भी है. बिजली की आंख-मिचौनी व पानी की किल्लत के कारण देवघर में होटल व्यवसाय काफी खराब दौर से गुजर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement