27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल की नोक पर मुखिया से छिनतई

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन के मुखिया हिमांशु यादव से नीजबगरा गांव के पास पिस्तौल दिखाकर छिनतई की शिकायत थाने में की गयी है. मुखिया के अनुसार 16 जनवरी को नीजबगरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा पीएमजीएसवाइ रोड में ठेकेदारी के एवज में रंगदारी मांगी गयी. मुखिया द्वारा इसमें ठेकेदारी नहीं करने की […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन के मुखिया हिमांशु यादव से नीजबगरा गांव के पास पिस्तौल दिखाकर छिनतई की शिकायत थाने में की गयी है. मुखिया के अनुसार 16 जनवरी को नीजबगरा गांव में एक व्यक्ति द्वारा पीएमजीएसवाइ रोड में ठेकेदारी के एवज में रंगदारी मांगी गयी.

मुखिया द्वारा इसमें ठेकेदारी नहीं करने की बात कही तो उन्हें धमकी दी गयी. इसके बाद रविवार को मुखिया जब तीरनगर जा रहे थे तभी नीजबगरा स्कूल के पास वह व्यक्ति चार-पांच लोगों के साथ उनकी बाइक रोकी. इसमें एक व्यक्ति ने पिस्तौल सटा दिया व पांच हजार रुपये निकाल लिये.

मुखिया द्वारा हल्ला करने पर उक्त सारे लोग भाग गये. हालांकि थाने में केस दर्ज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मुखिया द्वारा शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें