मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रविवार को प्लस पोलियो का उदघाटन प्रदेश के भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर की.
श्री अंसारी ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त करना है. उन्होंने लोगों से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ में जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की. पोलियो को लेकर डॉ आरिफ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आठ सुपरवाइजर, 46 बूथ व ग्रामीण स्तर पर 29 सुपरवाइजर व 142 बूथ बनाये गये हैं. जिनमें 376 वैक्सीनेटर नियुक्त किया गया है.
शहरी क्षेत्र में 11,643 बच्चों का पोलियो खुराक पिलायी जानी है. ग्रामीण क्षेत्र में 35,177 बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, बीडीओ कपिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ गोपाल प्रसाद, बीइइओ विपिन कुमार सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ अरुण गुप्ता, गौतम कुमार सिंह, आलोक कुमार आदि थे.