देवघर: राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर में एक वर्षीय बीएड कोर्स (सत्र 13-14) में ऑन लाइन दाखिले की प्रक्रिया 23 मई से 5 जून तक चलेगी. अभ्यर्थियों को 15 जून तक फॉर्म की हार्ड कॉपी भी महाविद्यालय में उपलब्ध कराना होगा. 100 सीटों पर दाखिले के लिए विषयवार सीटों का निर्धारण किया गया है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार अभ्यर्थी विषय का चुनाव कर ऑन लाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन के लिए पात्रता निर्धारित होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा एक जुलाई 2013 तक 18 वर्ष होना अनिवार्य है.
चयन का आधार :चयन समिति मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं के प्राप्तांक के आधार पर चयन के लिए मेधांक की गणना करेगी. इंटरमीडिएट तक द्वितीय श्रेणी व उससे ऊपर श्रेणी के लिए 5 अंक एवं स्नातक प्रतिष्ठा द्वितीय श्रेणी और उससे ऊपर श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए 10 अंक निर्धारित है.
इसके अलावा 60 से 65 फीसदी तक अंक पानेवालों को एक अंक, 65 से 70 फीसदी तक अंक पानेवालों को दो अंक, 70 से 75 फीसदी अंक पाने वालों को तीन अंक, 75 से 80 फीसदी अंक पाने वालों को चार अंक व 80 फीसदी से अधिक अंक पानेवालों को पांच अंक तक वृद्धि किये जायेंगे. एनसीसी बी व सी सर्टिफिकेट वालों को क्रमश: 2 एवं 3 अंक और खेल में राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने वालों को क्रमश: 3 व 5 अंक दिये जायेंगे.
वेबसाइट का पता : इंटरनेट पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन अथवा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीटीटीसी देवघर डॉट इडीयू डॉट इन लॉग ऑन कर अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑन लाइन भर सकते हैं. ऑन लाइन की सुविधा 23 मई से 5 जून तक होगी.