21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2256 एकड़ में बनेगा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट

देवघर: देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद 4000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को जमीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. हुसैनाबाद में 2256 एकड़ जमीन पर अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिये 16 गांवों की जमीन ली जायेगी. इसमें अमजोरा, भंगोड़ा, भतरडीह, चितरपुर, धोरसा, दुहो-सुहो, फुलकरी, झुंडी, जमुनियां, […]

देवघर: देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद 4000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को जमीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. हुसैनाबाद में 2256 एकड़ जमीन पर अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट लगाया जायेगा. इसके लिये 16 गांवों की जमीन ली जायेगी.

इसमें अमजोरा, भंगोड़ा, भतरडीह, चितरपुर, धोरसा, दुहो-सुहो, फुलकरी, झुंडी, जमुनियां, हुसैनाबाद, कटघरी, मंडरो, लेड़वा, मगुवाकलानी, झिलाडीह, समलापुर, मरदनडीह व पूर्णिया मौजा की जमीन अधिग्रहण की जायेगी. इसमें 65 लोगों का मकान अधिग्रहण के दायरे में आयेगा.

जिला प्रशासन के निर्देश भू-अजर्न विभाग जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द नोटिस भेजेगी. सरकार ने जल संसाधन विभाग के सचिव को अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट में पानी की उपलब्धता के लिए पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें