Advertisement
पुराने सदर अस्पताल में ओपीडी शुरू
देवघर : पुराने सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा आरंभ हो गयी. दिन में सोमवार को डॉ दीपक कुमार सिन्हा करीब दो घंटे तक ओपीडी में बैठे. इस दौरान करीब दर्जन भर मरीज पहुंचे, जिन्होंने इलाज भी कराया. हालांकि प्रथम दिन कोई एएनएम ड्यूटी पर दिखाई नहीं पड़ी. जानकारी हो कि डीसी के निर्देश पर दो […]
देवघर : पुराने सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा आरंभ हो गयी. दिन में सोमवार को डॉ दीपक कुमार सिन्हा करीब दो घंटे तक ओपीडी में बैठे. इस दौरान करीब दर्जन भर मरीज पहुंचे, जिन्होंने इलाज भी कराया. हालांकि प्रथम दिन कोई एएनएम ड्यूटी पर दिखाई नहीं पड़ी. जानकारी हो कि डीसी के निर्देश पर दो पालियों में सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा आरंभ करायी गयी है.
डीसी के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन ने पुराने सदर अस्पताल में पूर्वाह्न नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक ओपीडी सेवा संचालित कराने संबंधी आदेश सदर अस्पताल उपाधीक्षक को जारी किया था. पुराने सदर अस्पताल में ओपीडी दो पालियों में संचालन कराने के उद्देश्य से तीन डॉक्टरों व छह स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की है.
सीएस कार्यालय के ज्ञापांक 961 के तहत शहरी स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मंडल को पुराने सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावे पुराने सदर अस्पताल की ओपीडी के सफल संचालन के लिये एएनएम अंजनी कुमारी, सुशीला देवी, बिंदु कुमारी, दिव्यानी कुमारी, रानी कुमारी व आशा कुमारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement