देवघर: नगर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पंकज कम्र्हे के घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के अनुसार नगर थाना कांड संख्या 151/12 में वह अप्राथमिक आरोपित है. पंकज पर बबन पांडेय हत्याकांड में संलिप्तता का आरोप है.
इस मामले में पंकज पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था. बावजूद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. पुलिस की नजरों में वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में इश्तेहार की अर्जी दी थी.
कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए पुलिस को इश्तेहार तामिला कराने का आदेश दिया था. इसी आधार पर पुलिस आरोपित के घर इश्तेहार तामिला कराने पहुंची. बताते चलें कि मछली कोठी, बिलासी टाउन के समीप बबन पांडेय की गोली मार कर वर्ष 2012 में हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद उक्त स्थल से पुलिस ने एक लाल पल्सर भी बरामद किया था. घटना को लेकर बबन के भाई रोहित पांडेय ने नगर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में नितेश झा उर्फ बघा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.