देवघर: झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की ओर से गुरुवार को कचहरी परिसर स्थित पेंशनर भवन में प्रथम वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के नगर विकास सह पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि सभी पेंशनर मेरे अभिभावक तुल्य हैं.
मेरी प्राथमिकता होगी कि मैं इनका ख्याल रखूं. बुजुर्गो को स्वस्थ रखने के लिए शहर में जिम बनवाना चाहते हैं. इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी जमीन मुहैया करायें. इसके अलावा पेंशनर भवन में टीवी, पंखा, कुर्सी के अलावा जो भी चीजों की आवश्यकता होगी. वो सारी चीजें अपने फंड से देने का प्रयास करेंगे. इससे पूर्व अतिथियों ने निवृत्ति स्मारिका का विमोचन किया.
आप सभी मेरे पिता तुल्य : एसपी
मंचासीन विशिष्ट अतिथि जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा- आप सभी मेरे पिता के समान हैं. जल्द ही आप लोगों के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें आप सभी की सुरक्षा व समस्या के मुद्दे पर चर्चा होगी.
इन सभी ने विचार रखे
इनके अलावा मंचासीन अतिथि डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, एसडीओ जय ज्योति सामंता, पेंशनर समाज, देवघर के अध्यक्ष ई. बलराम सिंह, सचिव राजेंद्र सिंह, रिटायर्ड आइजी केडीपी सिंह, प्रो रामनंदन सिंह ने भी अपने विचार रखे. आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन बुजुर्ग आरपीएम पुरी ने किया. मंच का संचालन बलराम दसौंधी ने किया. समारोह में 150 से अधिक पेंशनर जुटे थे.