27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर तीन महीने तक विकास योजनाओं पर लग जायेगा ब्रेक

देेवघर: बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए राज्य सरकार ने श्राइन बोर्ड का गठन तो कर लिया, लेकिन गठन के छह माह बाद भी श्राइन बोर्ड का एक कार्यालय नहीं खुल पाया. श्राइन बोर्ड में अलग से पदाधिकारी तो दूर, एक लिपिक तक की नियुक्ति नहीं हुुई है. कुल मिलाकर श्रावणी मेला के […]

देेवघर: बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए राज्य सरकार ने श्राइन बोर्ड का गठन तो कर लिया, लेकिन गठन के छह माह बाद भी श्राइन बोर्ड का एक कार्यालय नहीं खुल पाया. श्राइन बोर्ड में अलग से पदाधिकारी तो दूर, एक लिपिक तक की नियुक्ति नहीं हुुई है.

कुल मिलाकर श्रावणी मेला के संचालन का जिम्मा फिर से जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों पर ही होगी. जिले भर के पदाधिकारी व कर्मी श्रावणी मेला की व्यस्त हो गये हैं, इससे एक बार फिर पहले की तरह देवघर जिले का विकास कार्य ठप हो जायेगा. श्रावणी मेला की तैयारी जून माह से तेज हो गयी है. मेला 19 जुलाई से प्रारंभ होगा व एक माह तक चलेगा. इससे जून, जुलाई व अगस्त माह तक देवघर जिलेे में विकास कार्य पूरी तरह से ठप होने की संभावना है.

श्रावणी मेला समाप्त होते ही भादो मेला में भी कांवरियों की भीड़ रहती है. इस माह में भी प्रशासन का आधा तंत्र भादो मेला के सफल संचालन में लग जायेंगे.
श्रावणी मेला पूरे देवघर जिले का गौरव है. बगैर स्थानीय लोगों की सहभागिता के यह मेला सफल नहीं हो सकता. इस बार मेला संचालन में सीधे सीएम रघुवर दास की नजर है. मेला के साथ-साथ विकास भी प्रभावित न हो सके, इस पर भी सीएम गंभीर है. इसलिए रांची से सचिव स्तर के अधिकारी तक तैयारी में जुटे हैं. केवल स्थानीय पदाधिकारी पर बोझ नहीं होगा, इसलिए विकास कार्य का संचालन व मेला संचालन दोनों होगा. श्राइन बोर्ड के तहत ही सारा कार्य हो रहा है. समय पर कार्यालय भी खुलेंगे.
– नारायण दास, विधायक, देवघर सह सदस्य श्राइन बोर्ड
श्राइन बोर्ड का गठन तो हो गया. लेकिन कार्यालय नहीं खुला व पदों का सृजन नहीं हुआ. जिले के पदाधिकारी ही मेला संचालन में फिर से लग जायेंगे. इस परिस्थिति में ग्रामीण विकास कार्य प्रभावित होगा. तीन माह तक लोगों को विकास वंचित होना पड़ेगा. श्राइन बोर्ड में एक कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए. ताकि अलग से मेला की बेहतर व्यवस्था होती. इस बार बोर्ड की समीक्षा बैठक में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से रखा जायेगा.
– बादल, विधायक जरमुंडी सह सदस्य श्राइन बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें