देवघर: पुस्तक मेला परिसर में प्रतियोगी व ज्ञानवर्धक पुस्तकों के अलावा करियर को निखारने और देश व राज्य के नक्शों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से दर्जनों स्टॉल सजे हैं.
नॉटमो के स्टॉल पर चार प्रांतों का नक्शा
नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन (नॉटमो) की ओर से पहली बार स्टॉल लगा है. स्टॉल के संचालक सह वैज्ञानिक अधिकारी डॉ एमए खान ने बताया कि, भूगोल व जियोलॉजी के क्षेत्र में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से यह स्टॉल लगाया गया है. स्टॉल में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के मैप तथा डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग मैप सीरीज (डीपीएमएस) के अलावा बिहार, यूपी व बंगाल प्रांत के भी मैप भी हैं. स्टॉल में प्रशांत कुमार पीढ़ी सहयोग कर रहे हैं.
इग्नू के कोर्स में अब तक 150 लोगों ने दिखायी रुचि
इग्नू रीजनल सेंटर के स्टॉल पर अब तक 150 लोगों ने विभिन्न कोर्स में अपनी रुचि दिखायी है. सहायक कुलसचिव कमलकांत सहाय ने बताया कि इग्नू में दर्जनों कोर्स हैं. जिसमें छात्र अपनी रूचि व समय की सहूलियत के हिसाब से डिग्री हासिल कर रहे हैं.
उपहार प्रकाशन के स्टॉल पर जुट रहे छात्र : मेला परिसर में उपहार प्रकाशन ने भी अपना स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल पर बच्चों की पढ़ाई व रूचि की पुस्तकों के अलावा प्रतियोगी पुस्तकों का स्टॉक रखा गया है. स्टॉल प्रभारी प्रमोद कुमार लाल ने बताया कि स्टॉल में कंसेप्ट ऑफ मैथ, केमिस्ट्री, राज व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल की पुस्तकों में सभी तरह की जानकारियां दी गयी है. साथ ही रीजनिंग, सामान्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों के साथ-साथ हिंदी, संस्कृत के व्याकरण संबंधी पुस्तक उपलब्ध है.