21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत बोर्ड के विखंडन से अभियंता संघ खुश : महामंत्री

देवघर: विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का 11वां वार्षिक सम्मेलन सह चुनाव 23 फरवरी को इंजीनियर्स भवन रांची में होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को संघ के महामंत्री की अध्यक्षता में देवघर में संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई. संघ के महामंत्री पीके जायसवाल ने कहा कि विद्युत बोर्ड के विखंडन से अभियंता संघ […]

देवघर: विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ का 11वां वार्षिक सम्मेलन सह चुनाव 23 फरवरी को इंजीनियर्स भवन रांची में होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को संघ के महामंत्री की अध्यक्षता में देवघर में संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई. संघ के महामंत्री पीके जायसवाल ने कहा कि विद्युत बोर्ड के विखंडन से अभियंता संघ खुश हैं.

बोर्ड ने अनुबंधित इंजीनियर सहित करीब 550 मैडेंज कर्मियों के नियमितीकरण के लिए तीन माह के अंदर नीति बनाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा 31 दिसंबर, 13 को बोर्ड का विखंडन पूरा हो गया है. बोर्ड का विखंडन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत हुआ है. झारखंड 28वां ऐसा राज्य है, जहां बोर्ड के विखंडन से पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. हमलोगों को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया गया. लेकिन, सेवा शर्तो को मान लिया गया है. अगर कंपनी किसी कारणवश फेल होती है तो झारखंड सरकार हमलोगों की जवाबदेही लेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी कर्मियों को सातवां पे-कमीशन का भी लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि वार्षिक सम्मेलन की सफलता व बोर्ड के विखंडन के बाद उत्पन्न हुए समस्याओं के समाधान के लिए झारखंड दौरा पर निकले हैं. प्रथम चरण में रांची, हजारीबाग, गिरिडीह व देवघर जिले का दौरा किया जायेगा. द्वितीय चरण में दुमका, धनबाद, जमशेदपुर व डालटेनगंज का दौरा किया जायेगा. बोर्ड के विखंडन के बाद साथियों के सामने उत्पन्न समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. बैठक में जिला सचिव रामजन्म यादव, केंद्रीय सचिव सीताराम सिंह, सचिव बैकुंठ दास, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ सदस्य गणोश चौधरी, गोपाल प्रसाद, बीपी शर्मा, विनीता भास्कर, कमलेश कुमार मीना, एसएम सिंह, हरि राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें