24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी श्रावणी मेले की: बैठक में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई सकारात्मक सुझाव सामने आये हैं, जिसे वे 19 मई को हाइकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. डीसी ने कहा कि हाइकोर्ट की बेंच ने कुछ सुझाव देने के साथ कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये थे, जिसे पर्षद […]

देवघर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई सकारात्मक सुझाव सामने आये हैं, जिसे वे 19 मई को हाइकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. डीसी ने कहा कि हाइकोर्ट की बेंच ने कुछ सुझाव देने के साथ कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये थे, जिसे पर्षद की बैठक में पेश कर उसके निर्णय से 19 मई को कोर्ट को अवगत करायेंगे.
मेला क्षेत्र को 14 जोन में बांटा गया
डीसी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 14 जॉन मे बांटा जायेगा तथा प्रतिनियुक्त जोन में पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था प्रतिनियुक्ति स्थल पर की जायेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दे दी गयी है.
कांवरिया श्रद्धालुओं को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मिनरल वाटर एवं ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत बरमसिया से नन्दन पहाड़ तक ओआरएस घोल एवं जल के पैकेट वितरण हेतु एनजीओ को कार्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
21 को मुख्य सचिव करेंगी तैयारी की समीक्षा
डीसी ने बताया कि 21 मई को मुख्य सचिव श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा करेंगी. इसके लिए सभी पदाधिकारियों प्रतिवेदन समर्पित करें कि कब तक वे निविदा आमंत्रित व निस्तारण करेंगे तथा कौन से कार्य कब तक पूरे होंगे. नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि 21 मई के पूर्व प्राधिकृत प्रतिष्ठान से प्रमुख स्थलों पर डस्टबीन रखवाना सुनिश्चित करायें. पीएचइडी को कांवरिया शिविरों का उल्लेख करते हुए एनजीओ की सेवा प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें