27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से युवक की मौत

देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ पर गोशाला के समीप प्रेम अग्रवाल के घर के सामने एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक के मुंह में पानी का बोतल लगा हुआ था और बगल में बिस्कुट का सील पैकेट भी रखा था. वहीं जिस जगह पर मृतक की लाश थी, बगल में […]

देवघर: नगर थानांतर्गत देवघर-दुमका मुख्य पथ पर गोशाला के समीप प्रेम अग्रवाल के घर के सामने एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक के मुंह में पानी का बोतल लगा हुआ था और बगल में बिस्कुट का सील पैकेट भी रखा था.

वहीं जिस जगह पर मृतक की लाश थी, बगल में जला हुआ अलाव का राख भी था. देखने से लगता है कि ठंड से बचने के लिये उसने हरसंभव प्रयास किया होगा. बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दो दिनों से वह उसी जगह पर पड़ा था. ठंड में रात को उसके शरीर में कोई गरम कपड़ा नहीं था. यह देख किसी ने उसके शरीर पर बोरा ओढ़ा दिया था. रात में ही ठंड के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की लाश दोपहर तक उसी स्थल पर पड़ी रही.

आसपास के लोगों ने प्रभात खबर कार्यालय में पहुंच कर इसकी सूचना दी. इसके बाद प्रभात खबर के संवाददाता द्वारा फोन कर मामले की जानकारी एसपी प्रभात कुमार को दी गयी. एसपी के निर्देश पर नगर थाना की गश्ती पुलिस घटनास्थल पहुंची. मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्रेम अग्रवाल के स्टाफ अरुण खतरी द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में कहा गया है कि कुछ दिनों से उक्त युवक आसपास में लोगों से भिक्षाटन कर खाता था. रविवार रात को ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी.

ठंड में प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं : फूटपाथ पर जिंदगी बसर करने वाले लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिये हर वर्ष कंबल का वितरण किया जाता है. किंतु इस साल प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ठंड काफी बढ़ गयी है. लोगों का जीना मुहाल है. ऐसे में ठंड से फूटपाथ पर रहने वाले लोगों की मौत भी होने लगी है. बावजूद प्रशासन की तरफ से ऐसे मामलों में ठोस पहल नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें