पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर आये. तीनों अंदर घुस आये और हथियार का भय दिखाकर तकरीबन 85 हजार नकद लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप में लगी एलसीडी के अलावा सभी कर्मियों के पास से नकदी भी लूट ले गये. घटना की सूचना सोनारायठाढ़ी और तालझारी थाना को दी गयी. तालाझारी थाना प्रभारी अमित कुमार सदल-बल पहुंचे और जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. प्रोपराइटर ने एसपी ए विजयालक्ष्मी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी.
Advertisement
सोनारायठाढ़ी के शांभवी फ्यूल सेंटर में डकैती
सोनारायठाढ़ी: देर रात सोनारायठाढ़ी के परबलडीह इलाके के शांभवी फ्यूल सेंटर में अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर नकदी समेत तकरीबन एक लाख लूट लिया. सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी कुलदीप, नीरज व लक्ष्मण यादव से मारपीट भी की. पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने बताया […]
सोनारायठाढ़ी: देर रात सोनारायठाढ़ी के परबलडीह इलाके के शांभवी फ्यूल सेंटर में अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर नकदी समेत तकरीबन एक लाख लूट लिया. सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी कुलदीप, नीरज व लक्ष्मण यादव से मारपीट भी की.
पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी पेट्रोल पंप पर आये. तीनों अंदर घुस आये और हथियार का भय दिखाकर तकरीबन 85 हजार नकद लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप में लगी एलसीडी के अलावा सभी कर्मियों के पास से नकदी भी लूट ले गये. घटना की सूचना सोनारायठाढ़ी और तालझारी थाना को दी गयी. तालाझारी थाना प्रभारी अमित कुमार सदल-बल पहुंचे और जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. प्रोपराइटर ने एसपी ए विजयालक्ष्मी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी.
-सूचना मिलते ही वे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं. हालांकि ये उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं है. इसलिए उन्होंने सोनारायठाढी, कुंडा और नगर थाने को डकैती की सूचना दे दी है. अपराधियों का हुलिया भी उन्होंने थाने को बताया है.
-अमित कुमार, थाना प्रभारी, तालझारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement